अंतर्राष्ट्रीयआज समाचार
ट्रंप की लाइब्रेरी को 15 मिलियन डॉलर देगा एबीसी न्यूज चैनल

वॉशिंगटन-अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रेजिडेंट लाइब्रेरी को न्यूज चैनल एबीसी न्यूज 15 मिलियन डॉलर देने पर राजी हो गया है। ट्रंप ने एबीसी न्यूज के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। एबीसी न्यूज के एंकर जॉर्ज स्टेफानोपोलोस ने लाइव टीवी पर दावा किया था कि ट्रंप को लेखिका ई. जीन कैरोल के साथ बलात्कार के मामले में दोषी करार दे दिया गया है।
जॉर्ज ने यह दावा 10 मार्च को अपने शो ‘दिस वीक’ में किया था। इस मामले से जुड़े दस्तावेज सार्वजनिक किए गए। इसके मुताबिक एबीसी न्यूज अपनी वेबसाइट पर एक पोस्ट कर माफी मांगेगा और जो दावा उसने किया था, उसके लिए खेद जताएगा। इसके साथ ही ट्रंप के वकील को एक मिलियन डॉलर की फीस भी देगा। एबीसी न्यूज ने पोस्ट करते हुए समझौते के बदले मुकदमा खारिज करने पर खुशी जताई है।