विकास के कामों में नही आने देंगे कोई कमी

होशियारपुर-उपचुनाव जीतने के बाद विधायक चब्बेवाल डा. इशांक कुमार अपने विधान सभा क्षेत्र में काफी सक्रिय हैं। वे चब्बेवाल के गांवों में जाकर ग्रामीणों से संपर्क स्थापित कर उनकी समस्याओं को जानते हैं और उनके समाधान पर काम करते हैं। पिछले दिनों गांव बाहोवाल की पंचायत डा. इशांक के आवास पर पहुंची और उनसे गांव के विकास पर विचार विमर्श किया। पंचायत के साथ गांव के अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे। गांव के फुटबॉल टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए सभी द्वारा विधायक डा. इशांक को धन्यवाद दिया गया और उन्हें सम्मान चिन्ह भेंट किया गया।
गांव के किसान पिछले कुछ समय से ट्यूबवेल की मोटर की समस्या से जूझ रहे हैं। डा. इशांक ने नई मोटर लगवाकर समस्या हल कर दी, जिसके लिए गांव के किसानों एवं जमींदारों ने उसकी प्रशंसा की। इस मौके पर सरपंच हरदीप सिंह ठेकेदार ने गांव के कुछ अन्य विकास कार्यों को लेकर भी विधायक के सामने मांगें रखीं, जिनमें गांव में सीवरेज डालने और जिम बनाने के साथ-साथ गांव के फुटबॉल ग्राउंड को अपग्रेड करने की भी मांग शामिल है। उन्होंने ग्राउंड के चारों ओर नेट लगाने का प्रस्ताव रखा ताकि जानवर जमीन को नुकसान न पहुंचा सकें।