मोगा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चूरापोस्त के साथ चार किए अरेस्ट

मोगा-मध्य प्रदेश से चूरापोस्त लाकर मोगा जिले में सप्लाई देने के लिए ट्रक से ला रहे पांच में से चार तस्करों को पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस द्वारा ट्रक को एस्कॉर्ट कर रही स्कार्पियो गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 14 क्विंटल चूरा पोस्त बरामद हुआ। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। एसएसपी अजय गांधी ने बुधवार को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि गांव खाई से रोतां को जाने वाली लिंक रोड पर सीआईए स्टाफ पुलिस को मुखबिर में सूचना दी मध्य प्रदेश से चुरा पोस्ट तस्करी करके मोगा जिले मिलकर डंप किया जाना है । उसके बाद आगे चूरा पोस्त ग्राहकों को बेचा जाएगा। पुलिस द्वारा सूचना मिलते ही लिंक रोड पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी जो की राजस्थान नंबर की ट्रक को एस्कॉर्ट करके जा रही थी।
उसे रोक कर उसमें सवार चार तस्करों को काबू कर लिया जबकि एक फरार हो गया। जबकि पीछे आ रहे ट्रक की तलाशी लेने पर 14 क्विंटल चूरा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस स्कॉर्पियो गाड़ी ट्रक समेत नशे के समान को कब्जे में लेने के बाद आरोपी तस्कर संतोष सिंह, कुलदीप सिंह, बलविंदर सिंह, हाकम सिंह निवासी जिला बठिंडा को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। जबकि पांचवा तस्कर राजू सिंह निवासी रामपुरा फू ल पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद फरार तस्कर की तलाश में छापेमारी की जा रही है।