विदाई भाषण में अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने नागरिकों को दी बड़ी चेतावनी

अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार देर रात राजधानी वॉशिंगटन डीसी के ओवल ऑफिस में अपना विदाई भाषण दिया। उन्होंने 15 मिनट तक स्पीच दी। इसमें उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप, मस्क, राष्ट्रपति चुनाव में सोशल मीडिया के दुरुपयोग और क्लाइमेट चेंज पर बात की। उन्होंने कहा कि देश में रईसों के एक छोटे से तबके का वर्चस्व बढ़ रहा है। इससे देश और लोकतंत्र को खतरा है। बाइडेन का यह भाषण ट्रंप के पद संभालने से ठीक पांच दिन पहले हुआ। उन्होंने अपने 50 साल के राजनीतिक जीवन पर भी बात की। उन्होंने कहा कि दुनिया में सिर्फ अमरीका में ही ऐसा हो सकता है, जहां एक हकलाने वाला बच्चा राष्ट्रपति बन जाए। जो बाइडेन को बचपन में बात करते वक्त हकलाने की दिक्कत थी।
उन्होंने एक बार भी डोनाल्ड ट्रंप का नाम नहीं लिया। हालांकि उनका पूरा भाषण ट्रंप की नीतियों और उनके सहयोगियों के इर्द-गिर्द ही रहा। बाइडेन ने इससे अमरीकी नागरिकों के अधिकारों को खतरा बताया। अपने कार्यकाल पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमने जो कुछ भी किया है, उसका असर दिखने में समय लगेगा, लेकिन बीज बो दिए गए हैं, वे बढ़ेंगे और आने वाले दशकों तक खिलेंगे।