महाकुंभ भगदड़ केस का कश्मीर कनेक्शन, एटीएस ने एक संदिग्ध हिरासत में लिया, पूछताछ जारी

प्रयागराज
महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के दिन हुई भगदड़ के मामले में यूपी पुलिस के एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) ने एक संदिग्ध शख्स को हिरासत में लिया है। पुलिस को इस मामले में कश्मीर एंगल मिला है। इस शख्स को कौशांबी जिला से पकड़ा गया है। यह कश्मीर का रहने वाला है। पुलिस इससे गहन पूछताछ में जुटी हुई है। एटीएस ने इस संदिग्ध को कौशांबी जिला के सकाढा मोड़ से पकड़ा और इससे हिरासत में लेकर गंभीरता से जांच शुरू कर दी गई है. सूत्रों के अनुसार, संदिग्ध के बारे में कुछ अहम जानकारी सामने आई है।
भगदड़ के दिन संदिग्ध ने अपने वाईफाई डोंगल के माध्यम से इंटरनेट कॉल की थी, जो इस घटना की जांच को और भी पेचीदा बना रही है। इस संदिग्ध के साथ कुछ अन्य लोग भी कश्मीर से प्रयागराज पहुंचे थे और मौनी अमावस्या की रात संगम में मौजूद थे। सूत्रों के अनुसार, संदिग्ध व्यक्ति और उसके साथी कई इंटरनेट कॉल्स करने के लिए वाईफाई डोंगल का इस्तेमाल कर रहे थे. इन कॉल्स को लेकर सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि ये कॉल्स साजिश से संबंधित हो सकते हैं, जिससे भगदड़ जैसी घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया हो।