Himani Narwal Murder Case : हरियाणा पुलिस ने दबोचा आरोपी, पूछताछ में खोला मर्डर का राज

कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल मर्डर केस में हरियाणा पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम सचिन है और वह हरियाणा के बहादुरगढ़ का रहने वाला है। आरोपी सचिन हिमानी नरवाल का फेसबुक फ्रेंड है। गिरफ्तार आरोपी सचिन को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। पुलिस पूछताछ में उसने कई बड़े खुलासे किए हैं। हिमानी हत्याकांड को लेकर अतिरिक्त डीजीपी केके राव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि हत्यारे ने कबूल किया है कि हिमानी की हत्या उसके घर पर की गई थी। उसने घर में झगड़े के बाद हिमानी की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद में शव को सूटकेस में रखकर सांपला बस स्टैंड के पास फेंक दिया था। आरोपी हिमानी के साथ काफी समय से रिलेशनशिप में था। उसने खुद को हिमानी का ब्वॉयफ्रेंड भी बताया है। आरोपी ने यह भी दावा किया है कि हिमानी द्वारा उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था। ऐसे में वह हिमानी को काफी पैसे भी दे चुका था। इसके अलावा उसने हिमानी पर बार-बार और अधिक पैसे की डिमांड का आरोप लगाया है।
एक साल पहले सचिन की फेसबुक पर कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल से दोस्ती हुई थी। सचिन 27 फरवरी की रात हिमानी के रोहतक के विजयनगर स्थित घर में ही रुका था। रात में दोनों में किसी बात पर झगड़ा हुआ। इसके बाद उसने हिमानी को मार डाला। सचिन ने पहले हिमानी के हाथ चुन्नी से बांधे, फिर मोबाइल चार्जर की केबल से उसका गला घोंट दिया और शव को सूटकेस में बंद कर दिया। हाथापाई के दौरान आरोपी के हाथों पर भी चोटें आई थी, जिससे खून रजाई पर लग गया था। इस कारण सचिन ने रजाई का कवर उतारकर उसे भी सूटकेस में शव के साथ ही पैक कर दिया। सचिन हिमानी की अंगूठियां, सोने की चेन, मोबाइल, लैपटॉप व अन्य आभूषण एक बैग में डालकर हिमानी की ही स्कूटी लेकर अपनी दुकान पर चला गया था। वहीं, एडीजीपी ने बताया कि हिमानी घर पर अकेली रहती थी। उसका परिवार दिल्ली में रहता है। सचिन पहले भी हिमानी के घर पर आता रहता था।