हिमानी की हत्या से हरियाणा में सियासी पारा हाई

हरियाणा में कांग्रेस की युवा नेत्री हिमानी नरवाल की हत्या से सियासी पारा हाई हो गया है। इस मामले में अब हिमानी की मां सविता का बयान आया है। मृतका की मां सविता नरवाल ने मामले में कांग्रेस पार्टी से जुड़े किसी व्यक्ति पर शक जताया है। मृतका की मां सविता ने कहा कि हमें लगता है कि इसमें कांग्रेस पार्टी से जुड़ा कोई व्यक्ति शामिल हो सकता है। राहुल गांधी की पदयात्रा के बाद से ही वह कुछ लोगों की आंखों में खटक रही थी। कुछ लोग सोचते थे कि वह इतनी जल्दी कैसे आगे बढ़ गई। सविता नरवाल ने कहा कि सभी जानते थे। वह चुनाव के दौरान रात दो बजे तक काम करती थी, लेकिन आज कोई हमारे पास नहीं आया। हिमानी की मां ने हाथ जोडक़र कहा कि मेरी बेटी को न्याय मिलना चाहिए, क्योंकि मेरी बेटी ने छोटी सी उम्र में बहुत कुछ दांव पर लगाया था। मेरी बेटी ने पार्टी के लिए अपनी जान दांव पर लगा दी। सविता नरवाल का कहना है कि 27 फरवरी को शाम चार बजे तक हिमानी उनके साथ थी। उसने बताया कि वह दिल्ली के लिए निकली है और दिल्ली बाइपास से बस ली।
रात में मां के साथ उसकी दोबारा बात हुई। उसने कहा कि अगले दिन भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कार्यक्रम है, इसलिए वह व्यस्त रहेगी और फ्री होने पर कॉल करेगी। सविता ने कहा कि वह पूरा दिन हिमानी की कॉल का इंतजार करती रही, लेकिन रात में जब उन्होंने फोन मिलाया तो नंबर बंद था। अगली सुबह जब दोबारा कॉल किया, तो दो बार फोन ऑन हुआ और फिर बंद हो गया। इसके बाद दोपहर तीन बजे पुलिस स्टेशन से कॉल आया। हिमानी नरवास की हत्या के बाद परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया है। हिमानी की मां सविता और भाई जतिन ने कहा कि जब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक वह शव नहीं लेंगे। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि वह उनकी बेटी को न्याय दिलाए। जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक हम शव नहीं लेंगे और अंतिम संस्कार भी नहीं करेंगे।
हत्या का मामला दर्ज
मामले की जांच कर रहे एसआई देवेंद्र ने बताया कि जैसे ही शव बरामद हुआ, हमने तुरंत फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी टीम को बुलाया। उन्होंने मौके से सभी जरूरी सबूत इक_ा कर लिए हैं। शव की पहचान हो गई है और पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। जो साक्ष्य हमारे पास हैं और जो रिपोर्ट आएगी, दोनों की पुष्टि के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे। जांच अधिकारी देवेंद्र का कहना है कि जो शुरुआती साक्ष्य मिले हैं, उसके आधार पर हमने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। उधर, कांग्रेस ने सरकार पर सवाल उठाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।