बम युद्ध अभ्यास के दौरान बड़ी चूक, बमबारी से 15 लोग घायल

दक्षिण कोरिया की वायुसेना के फाइटर जेट ने गलती से अपने ही नागरिकों पर ही बम गिरा दिए। इसमें 15 नागरिक जख्मी हो गए। दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। गुरुवार को एक सैन्य अभ्यास के तहत वायुसेना के केएफ-16 फाइटर जेट से आठ बम गिराए गए। इसमें आम लोग जख्मी हो गए हैं। यह हादसा उत्तर कोरिया के निकट बसे शहर पोशिओन में हुआ। यह क्षेत्र दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल से 40 किलोमीटर उत्तर पूर्व में है। दक्षिण कोरिया की वायुसेना ने बताया कि केएफ-16 फाइटर जेट से गलती से फायरिंग रेंज के बाहर बम गिर गए। इसमें नागरिकों को नुकसान पहुंचा है। वायुसेना ने कहा कि पायलट ने गलत ठिकाना दर्ज कर लिया था। इस वजह से बम उन जगहों पर गिरे, जहां लोग रहते हैं।
फिलहाल सैन्य अभ्यास को रद्द कर दिया गया है। इस घटना में एक चर्च और घर को नुकसान पहुंचा है। रिपोर्ट के अनुसार वायुसेना ने इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी के गठन का फैसला लिया है कि आखिर यह नुकसान क्यों हुआ।सेना के साथ मिलकर वायुसेना भी अभ्यास कर रही थी। इसमें हवा से ही दुश्मन के ठिकाने को निशाना बनाने का अभ्यास चल रहा था। एयरफोर्स ने इस गलती के लिए माफी मांगी है। एयरफोर्स ने कहा कि हम इस चूक पर खेद व्यक्त करते हैं। उम्मीद है कि इस घटना में घायल लोग जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम जल्दी ही पीडि़तों के लिए कदम उठाएंगे।