एनकाउंटर में बंबीहा गैंग का सदस्य घायल, पुलिस मुठभेड़ में आरोपी की टांग में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती

लगभग तीन सप्ताह पहले गांव कपूरे में किसान के घर पर फायरिंग कर मजदूर की हत्या व घर के मालिक की पत्नी को गोली मार कर घायल करने के आरोपी मलकीत सिंह मनु का एजीटीएफ मोहाली व मोगा पुलिस द्वारा ज्वाइंट ऑपरेशन में एनकाउंटर के दौरान टांग में गोली लगने से घायल हो गया। आरोपी बंबीहा गैंग का एसोसिएट बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा घायल को एंबुलेंस बुलाकर सिविल अस्पताल भेज दिया। एस एसपी अजय गांधी ने बताया की एजीटी एफ मोहाली को गुप्त सूचना मिली थी की बंबीहा कैंप का एक एसोसिएट जो अमृतसर जेल में बंद धर्मेंद्र बाजी गैंगस्टर के लिए काम करता है। वह मोगा शहर के एक घनी आबादी वाले इलाके में किराए के मकान में छुपा हुआ है।
एजीटीएफ मोगा पुलिस द्वारा ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान घर को चारों ओर से बुधवार की दोपहर को घेरने के बाद एजैसे ही पुलिस गैंगस्टर के कमरे तक पहुंची।तो उसे सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन मलकीत सिंह मनु निवासी दोसी द्वारा पुलिस समक्ष सरेंडर करने की विधायक कमरे के अंदर से ही 32 बोर अवैध हथियार से पुलिस पर दो फायर किए लेकिन पुलिस मुलाजिम बाल बाल बच गए पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई करते हुए एक फायर किया जो मलकीत सिंह मनु की टांग में लगने से वह घायल हो गया। जबकि उसका रिश्तेदार जिसे वह मामा द्वारा एक महीना पहले मोगा शहर की घनी आबादी गरचा स्ट्रीट में कमरा किराए पर लेकर रहने के लिए आया था। जबकि मलकीत सिंह मनु तीन दिन पहले कमरे में रहने के लिए आया था। वह उस समय मौजूद नहीं था। पुलिस द्वारा घायल मलकीत सिंह मनु को एंबुलेंस बुलाकर हॉस्पिटल इलाज के लिए भेज दिया है पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।