18,360 करोड़ का एमओयू साइन

आरईसी लिमिटेड, विद्युत मंत्रालय के तहत महारत्न सीपीएसई और प्रमुख एनबीएफसीए ने केरल में पंप स्टोरेज परियोजनाओं (पीएसपी) के सहयोग और वित्तपोषण के लिए केरल सरकार के ऊर्जा प्रबंधन केंद्र (ईएमसी) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। ग्लोबल ग्रीन हाइड्रोजन और नवीकरणीय ऊर्जा शिखर सम्मेलन 2025 के दौरान समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते के तहत, आरईसी का अगले पांच वर्षों में केरल में पीएसपी खंड में 18,360 करोड़ रुपए का वित्तपोषण करने का इरादा है।
शिखर सम्मेलन के दौरान आरईसी के कार्यकारी निदेशक सौरभ रस्तोगी और ईएमसी के संयुक्त निदेशक दिनेश कुमार ने सहमति पत्र का आदान-प्रदान किया। इस अवसर पर केरल सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव (विद्युत) केआर ज्योति लाल, आईएएस, आरईसी, केरल के सीपीएमएम उदय कुमार और ईएमसी तथा केरल सरकार के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।