अंतर्राष्ट्रीय
सोना रिकार्ड ऊंचाई पर, पहली बार 97 हजार के पास

नई दिल्ली। सोने की कीमतों ने सोमवार को नया ऑल टाइम हाई बनाया। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का
दाम सोमवार को 1,760 रुपए बढक़र 96,670 रुपए पर बंद हुआ।
इससे पहले 10 ग्राम सोने की कीमत 94,910 थी। वहीं, एक किलो चांदी की कीमत 1,091 रुपए बढक़र 96,242 प्रति किलो हो गई है। 28 मार्च को चांदी ने 1,00,934 का ऑल टाइम हाई बनाया था।