आज समाचार
बिजली बहाली को जुटे कर्मचारी, तलवाड़ा में तूफान के कारण तारों पर गिरी थी पेड़ों की डालियां

तलवाड़ा
कंडी क्षेत्र के ब्लाक तलवाड़ा में अंतर्गत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 16 अप्रैल को देर शाम के करीब 9 बजे अचानक ही तेज गति के साथ हवाओ चलने से सफेदे के पेड़ो की भारी भरकम शाखा बिजली की तारो पर अचानक गिर गई। जिस से काफी क्षेत्रो की बिजली बाधित हो गई। इस दौरान पूरे कंडी क्षेत्र के 11 केवी के अंतर्गत पड़ते भुम्बोताड, साड़पुर फीडर के अंतर्गत पड़ते ग्रामीण क्षेत्रो के अंतर्गत पडते गांव साड़पुर व कुछ अन्य गांवो की बिजली बंद हो गई।
इसी तरह से भुम्बोताड फीडर व तलवाड़ा फीडर के अंतर्गत पड़ते करीबी कई गाँवो की बिजली सप्लाई प्रभावित हो गई। इस दौरान एसडीओ पीएसपीसीएल तलवाड़ा चतर सिह ने बताया हैं कि 16 अप्रैल को पावर कॉम के स्टाफ के सदस्यो को इस बारे मे सुचना मिली कि पावर कॉम की बिजली की तारो पर बुधवार को देर शाम के समय चली तेज हवाओ के साथ हुई बारिश से सफेदे के पेड़ की शाखा बिजली की तारो पर गिर गई है। पावर कॉम के समुह स्टाफ के अनथक प्रयासों से करीब पांच घंटे के पश्चात ही अधिकांश प्रभावित क्षेत्र की बिजली सप्लाई तो बहाल कर दी गई। लेकिन कुछ क्षतिग्रस्त एचटी लाईन व क्षतिग्रस्त हुए ट्रांसफार्मर को दुरुस्त करने का कार्य रविवार को भी पीएसपीसीएल विभाग तलवाड़ा के करने मे जुटे हुए है।