सरकारी सडक़ की प्राइवेट मरम्मत, गुरुद्वारा श्री जपमिनी साहिब जाबितपुर रोड की मरम्मत को लोगों ने जुटाई रकम

फिरोजपुर
एक पुराना गीत है साथी हाथ बढ़ाना साथी रे। सरकार और प्रशासन जो काम ना कर पाए तो मिलकर हाथ बढ़ाना। इसी गीत की पहली पंक्ति को सच करते हुए गुरप्रीत सिंह सेखों युवा नेता के नेतृत्व मे पंच सरपंच व स्थानीय लोगों ने। फिरोजपुर के प्राचीन ऐतिहासिक धार्मिक स्थल। गुरुद्वारा श्री जपमिनी साहब बाजितपुर को जाने वाली टूटी हुई सडक़ को खुद मरम्मत करने का कार्य शुरू कर दिया है। यह जानकारी देते हुए स्थानीय युवा कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह सेखों ने बताया कि लंबे समय से यह सडक़ खस्ता हालत में है व अनेक बार सडक़ दुर्घटनाओं का कारण बन चुकी है। अनेक बार प्रशासन व सरकार के ध्यान में इस खस्ता हालत सडक़ के निर्माण हेतु मांग की गई लेकिन कुछ लाभ नहीं हुआ अब स्थानीय लोगों ने एकजुट का संदेश देते हुए पैसे इक_े किए हैं व लगभग पांच लाख रुपए की लागत से बनने वाली इस सडक़ का निर्माण शुरू करवा दिया गया है