मंडियों से खरीदा 52529 मीट्रिक टन गेहूं, 48 घंटे से पहले किया भुगतान, 72 घंटे के अंदर हो रही लिफ्टिंग

मोहाली
जिला की मंडियों में गेहूं की सरकारी खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है तथा 52529 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त कोम मित्तल ने बताया कि किसानों को गेहूं की 114.52 करोड़ रुपए की अदायगी अब तक उनके खातों में जमा कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार के निर्देशानुसार गेहूं की अदायगी निर्धारित समय सीमा (48 घंटे) से पहले किसानों के खातों में की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पंजाब सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार किसानों से गेहूं की खरीद करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि खराब मौसम के कारण गेहूं को भीगने से बचाने के लिए सभी खरीद केंद्रों पर मार्केट कमेटियों, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, आढ़तियों व किसानों द्वारा तिरपाल आदि की उचित व्यवस्था की गई है। जिला की मंडियों में अभी तक बारिश के कारण किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
जिले की मंडियों में अब तक एजेंसीवार की गई खरीद का ब्यौरा देते हुए उन्होंने बताया कि पनग्रेन द्वारा 17663 मीट्रिक टनए मार्कफेड द्वारा 12029 मीट्रिक टनए पनसप द्वारा 12180 मीट्रिक टन, पंजाब स्टेट वेयरहाउस कार्पोरेशन द्वारा 6464 मीट्रिक टन, एफसीआई द्वारा 4193 मीट्रिक टन तथा व्यापारियों द्वारा 58 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक डा. नवरीत ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियां निर्धारित समय खरीद के 72 घंटे के अंदर में गेहूं का उठान कर रही हैं। एफसीआई और खरीद एजेंसियों द्वारा गेहूं को सीधे मंडियों से खरीदकर रेलवे और सडक़ मार्ग से अन्य राज्यों में भेजा जा रहा है। मंडियों से लगभग 67.1 प्रतिशत गेहूं का उठान हो चुका है तथा शेष उठान भी आगामी दिनों में कर लिया जाएगा।