आज समाचार

मोगा में पकड़ा नशे का जखीरा, 700 नशे की गोलियां, नशे की 4500 शीशियां बरामद भी की बरामद

युद्ध नशों के विरुद्ध के तहत मोगा पुलिस को उसे समय बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब उनके द्वारा साल 2025 की पंजाब में अब तक का सबसे बड़ा नशे का जखीरा बरामद हुआ। 11 लाख 57 हजार 700 नशीली गोलियां व 4500 नशीली शीशियां बरामद हुआ। जिसकी कीमत 4 करोड़ 20 लाख 28 हजार रुपए बताई जा रही है। नशा तस्कर को पुलिस ने पहले गाड़ी की तलाशी लेने पर नशे का सामान बरामद हुआ। बाद में उसकी निशान देही पर गोदाम की तलाशी लेने पर बड़ा जखीरा हाथ लगा। इससे पहले पुलिस द्वारा 24 दिन पहले 40000 नशीली गोलियों में समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। आरोपी की पूछताछ में विकी अरोड़ा उर्फ विजय अरोड़ा का नाम सामने आया था। पुलिस द्वारा विक्की को रंगे हाथ पकडऩे के लिए पिछले तीन सप्ताह से मौके की तलाश में थी। जो की 19 अप्रैल की शाम को मौका मिल गया। एसएसपी अजय गांधी, एसपीडी बालकिशन सिंगला, डीएसपी सिटी रविंद्र सिंह व थाना सिटी वन के इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह ने रविवार को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि दोसांझ रोड से गांव लैंड के को जाने वाली लिंक रोड पर सफेद रंग की गाड़ी घूम रही है।

जिसमें काफी मात्रा में नशे का समान हो सकता है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के पास से 2.80.800 ट्रामाडोल गोलियां, 8.75000 प्रेगाबलीन 300 एमजी कैप्सूल, 45000 नशीली शीशियां, 52500 रुपए ड्रग मनी व एक स्कोडा गाड़ी मिली है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना मैहना में 9 जून 2018 को एनडीपीएस एक्ट दूसरा मामले में थाना सिटी वन में 20 सितंबर 2024 को बीएनएस के तहत केस दर्ज हुआ था। पुलिस अधिकारी ने खुलासा किया कि 28 मार्च को थाना सिटी वन पुलिस द्वारा 40000 ट्रामाडोल नशीली गोलियों समेत चरणदास निवासी एफसीआई रोड मोगा को गिरफ्तार किया था उसकी पूछताछ में विकी अरोड़ा का नाम सामने आया था

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button