आज समाचार
डेराबस्सी के बीड़ जंगल में भडक़ी आग, कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की टीम ने आग पर पाया काबू

डेराबस्सी
अंबाला-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सुखमणी डेंटल कालेज के नजदीक बीड़ जंगल की भूमि में आज आग लग गई। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन बीड़ में आग तेजी से फैल गई। सूचना मिलते ही स्थानीय दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और आग बुझाने की कार्रवाई शुरू कर दी। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार फायर आफिसर डेराबस्सी बलजीत सिंह ने बताया कि उन्हें दोपहर करीब दो बजे सुखमणी डेंटल कालेज के नजदीक बीड़ में अचानक आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद वे दमकल विभाग की गाडिय़ों के साथ मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इस दौरान जानी नुकसान से बचाव रहा। आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। घटना में कुछ वनस्पति को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों के अनुसार आग लगने का कारण किसी नशेड़ी द्वारा उक्त स्थान पर कोई ज्वलनशील पदार्थ फेंकना है। इसके कारण अचानक बीड़ में आग फैल गई। उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऐसे समय में सतर्क रहें तथा सूखी घास वाली जगहों के पास आग न जलाएं।