पंजाब के हर गांव में बिक रहा नशा, भाजपा पंजाब मीडिया प्रमुख विनीत जोशी ने ‘आप’ पर जड़े आरोप

चंडीगढ़
पंजाब को नशा मुक्त करने का वादा एक बार फिर छलावा साबित हुआ है। भाजपा पंजाब मीडिया प्रमुख विनीत जोशी ने कहा कि रविवार को यहां एक पत्रकार सम्मेलन में पंजाब सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि तीन वर्षों में सरकार ने पांच डेडलाइन तय कीं, लेकिन नतीजा शून्य रहा। नशा हर गांव शहर में बेरोकटोक बिक रहा है और तो और जेलों तक में धड़ल्ले से बिक रहा है। जोशी ने कहा कि युद्ध नशे विरुद्ध इसलिए फैल क्यूंकी नशे की सप्लाइ चैन नहीं टूटी। सप्लाइ चैन टूटेगी तो ही नशा खत्म होगा । जब कोरोना के दौरान नशे की सप्लाई चैन टूटी थी तो हर जिले में नशा छुड़ाओ केंद्रों के बाहर दवाई लेने की बड़ी बड़ी पंक्तियां लग गई थी, लेकिन इस अभियान में ऐसा कुछ न दिखा इसका मतलब नशे की सप्लाई चैन नहीं तोड़ पाए।\
आप सरकार कार्रवाई के खोखले आंकड़े पेश कर वाहवाही लूट रही है । उदाहरण के तोर पर सांसद मलवींद्र कंग ने पटियाला का केस बताते हुए जिसे नशा तस्कर कहा था वह तो नशे का आदि युवक था, उससे एफआईआर मुताबिक नॉन कमर्शियल क्वानटिटी मिली थी और वह एक साल से नशा छुड़ाओ केंद्र में इलाज करवा रहा था। पंजाब की आप सरकार और मुख्यमंत्री भगवंत मान की नशा विरोधी गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 26 जून 2022, 2023 और 2024 को आए तीन अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस पर सरकार ने कोई प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम नहीं किया। जोशी ने प्रश्न पूछा कि जब सत्ता में आप पार्टी है तो नशा कौन बेच रहा है। अरविंद केजरिवल व मान कहते थे कि सत्ता के मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक, नशा बिकने के लिए जिम्मेदार है, तो अब दोष सीधे तौर पर सत्ता में बैठे उनके अपने लोगों पर ही जाता है।