आतंकवाद के खिलाफ जंग में भारत-पराग्वे एक साथ

नई दिल्ली-पराग्वे के राष्ट्रपति सैंटियागो पेना पालासिओस इन दिनों भारत यात्रा पर हैं। यहां पीएम मोदी ने सोमवार को हैदराबाद हाउस में उनसे मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पराग्वे को दक्षिण अमरीका में भारत का महत्त्वपूर्ण साझेदार बताया। उन्होंने कहा कि हमारा भूगोल भले ही अलग हो, लेकिन हमारे लोकतांत्रिक आदर्श और जनकल्याण की एक ही सोच है। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति सैंटियागो व उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल का हार्दिक स्वागत किया। बता दें कि पराग्वे के राष्ट्रपति तीन दिन की भारत यात्रा पर सोमवार सुबह राजधानी दिल्ली पहुंचे थे। यह उनकी पहली भारत यात्रा है, वहीं दक्षिण अमरीकी देश के किसी राष्ट्रपति की दूसरी यात्रा है। यहां प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति सैंटियागो पेना पालासिओस के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। इस दौरान पीएम मोदी ने पराग्वे के राष्ट्रपति से कहा कि आपकी यात्रा बहुत ही ऐतिहासिक है। मुझे खुशी है कि आपके साथ वरिष्ठ मंत्रियों का प्रतिनिधिमंडल यहां आया है। पीएम मोदी ने कहा, आतंकवाद के खिलाफ़ लड़ाई में भारत और पैराग्वे कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।
साइबर अपराध, संगठित अपराध, मादक पदार्थों की तस्करी जैसी साझा चुनौतियों से लडऩे के लिए सहयोग की अपार संभावनाएं हैं। पीएम मोदी ने कहा, मुझे विश्वास है कि आपकी यात्रा से आपसी संबंधों के विश्वास, व्यापार, और करीबी सहयोग के स्तंभों को नई मजबूती मिलेगी। साथ ही, भारत और लैटिन अमरीका संबंधों में भी नए आयाम जुड़ेंगे। पीएम मोदी ने कहा, भारत और पैराग्वे वैश्विक दक्षिण के अभिन्न अंग हैं। हमारी आशाओं, आकांक्षाओं और चुनौतियों में समानता है। इसलिए हम एक दूसरे के अनुभवों से सीखते हुए, इन चुनौतियों से कारगर तरीके से निपट सकते हैं। हमें संतोष है कि कोरोना महामारी के समय हम भारत में बनी वैक्सीन, पैराग्वे के लोगों के साथ साझा कर सके। इससे पहले, भारत के तीन दिवसीय दौरे पर आए पैराग्वे के राष्ट्रपति सैंटियागो पेना पालासिओस ने सोमवार को राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पैराग्वे के राष्ट्रपति सैंटियागो पेना पालासिओस से मुलाकात की। सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी मुलाकात की जानकारी देते हुए जयशंकर ने दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। जयशंकर ने लिखा, भारत यात्रा की शुरुआत में पैराग्वे के राष्ट्रपति पालासिओस से मिलकर प्रसन्नता हुई। कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए उनकी सकारात्मक भावनाओं और मार्गदर्शन की सराहना करता हूं। मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी बातचीत पैराग्वे और दक्षिण अमरीका क्षेत्र के साथ भारत के जुड़ाव के लिए नए रास्ते खोलेगी।