
चंडीगढ़-चंडीगढ़ नगर निगम के अंतर्गत कार्यरत पब्लिक हैल्थ वर्कर यूनियन के अधीनस्थ सैकड़ों आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने आज नगर निगम दफ्तर सेक्टर-17 के गेट के सामने एक शांतिपूर्ण रोष प्रदर्शन का आयोजन किया। इस प्रदर्शन में भारतीय मजदूर संघ से संबंधित सभी यूनियनों के नेताओं ने सक्रिय भागीदारी निभाते हुए कर्मचारियों का हौंसला बढ़ाया। इनमें मलकीत सिंह, पब्लिक हैल्थ वर्कर यूनियन यूटी चंडीगढ़, अध्यक्ष और प्रदीप कुमार, जनरल सेक्रेटरी प्रदीप कुमार सीनियर वाइस प्रधान बलबीर राम, सुखवंत सिंह, जसवीर सिंह, सुरेंद्र सिंह ने भाग लिया । भारतीय मज़दूर संघ की तरफ से बद्री प्रसाद कौशिक प्रभारी, बलविंदर सिंह अध्यक्ष, जसवंत सिंह महासचिव, अमित कुमार, जगजीत सिंह, राजेंद्र सिंह, कुमार, कृष्ण कुमार चड्ढा, रविंदर जायसवाल, हरजिंदर सिंह, बलविंदर सिंह, मनोज कुमार ने हिस्सा लिया और संघ की तरफ से पूर्ण समर्थन का भरोसा दिलवाया।
मौके पर दविंदर सिंह बबला, स्टेट वाइस प्रेजिडेंट, बीजेपी भी पहुंचे और निगम आयुक्त से मुलाकात करने और सभी कर्मियों को आश्वासन दिया कि उनकी नौकरी की सुरक्षा के लिए सभी उचित कदम उठाए जाएंगे । वहीं, संघ द्वारा नगर निगम आयुक्त को पहले ही एक ज्ञापन सौंपा जा चुका है। इसमें 664 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की भलाई और नौकरी की सुरक्षा से जुड़ी तीन प्रमुख मांगें शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की सेवाएं बरकरार रखी जाएं, क्योंकि ये कर्मचारी नगर निगम की आवश्यक सेवाओं को सुचारू रूप से चलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं । आउटसोर्सिंग के माध्यम से मैनपावर प्रविस्तारण के लिए टेंडर का आवंटन एवं नवीनीकरण शीघ्र किया जाए। वहीं, सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के लंबित वेतन का शीघ्र भुगतान किया जाए, क्योंकि वेतन में देरी के कारण कई कर्मचारी आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं । संघ के अध्यक्ष मलकीत सिंह ने कहा कि आउटसोर्सिंग कर्मचारी नगर निगम की कई सेवाओं की रीढ़ हैं । हम प्रशासन से अपील करते हैं कि हमारी मांगों पर शीघ्र और सकारात्मक कार्रवाई की जाए।