आज समाचार

पुल के दोनों साइड पक्की की जाए सडक़, उपमहापौर कुलजीत सिंह बेदी ने उठाया मुद्दा, जल्द मांगा समाधान

मोहाली

मोहाली के झामपुर और टाइड गांवों को जोडऩे वाला पुल अब लोगों के लिए मददगार होने की बजाय दुख का सबब साबित हो रहा है। कुछ समय पहले कच्ची और ऊंची सडक़ से गुजरते समय ट्रैक्टर पलटने से एक युवा ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई थी। यह हादसा उस समय हुआ जब वह पुल पर चढ़ रहा था, लेकिन पुल को जोडऩे वाली पक्की सडक़ न होने के कारण ट्रैक्टर रास्ते में ही पलट गया। मोहाली नगर निगम के उप महापौर कुलजीत सिंह बेदी ने घटनास्थल का दौरा किया और प्रशासन से मांग की कि दोनों तरफ की सडक़ को तुरंत पक्का किया जाए। उन्होंने बताया कि पुल तो बन गया, लेकिन दोनों तरफ सडक़ न होने से यातायात में भारी दिक्कत होती है और दोनों तरफ सडक़ कच्ची है।

जबकि पुल ऊंचाई पर है, जिससे यहां से गुजरने वालों को खतरा बना रहता है। वहीं, टाइड गांव का सीनियर सेकेंडरी स्कूल इस क्षेत्र के बच्चों के लिए एकमात्र बड़ा शिक्षण केंद्र है। यहां झामपुर से रोजाना बड़ी संख्या में बच्चे पढऩे जाते हैं। लेकिन सडक़ों की हालत इतनी खराब है कि बच्चों को कीचड़, धूल और बारिश में खराब हालात में कच्ची सडक़ से गुजरना पड़ता है। वहीं, झामपुर और टाइड समेत अन्य गांवों को जोडऩे वाला यह क्षेत्र कृषि व्यापार, दूध सप्लाई और सब्जी परिवहन के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button