आज समाचार

भ्रष्टाचार विरुद्ध मुहिम: विजीलैंस ब्यूरो ने 10000 रुपए रिश्वत लेता सहकारी विभाग का सुपरडैंट किया काबू

चंडीगढ़, 3 जून
पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चलाई अपनी मुहिम के दौरान मंगलवार को एस. ए. एस. नगर ज़िले के डेराबस्सी में पंजाब सहकारी सभाओं के सहायक रजिस्ट्रार (ए. आर.) के दफ़्तर में तैनात सुपरडैंट गुरआज़ाद सिंह को 10, 000 रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ़्तार किया है।
विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता अनुसार डेराबस्सी के गाँव छछरौली के एक निवासी द्वारा दर्ज करवाई शिकायत के बाद उसे गिरफ़्तार किया है। शिकायतकर्ता ने 2012 में रानी माजरा बहुउद्देशीय कृषि सहकारी सेवा सभा से 2 लाख रुपए का कर्ज़ लिया था परन्तु नियमित ढंग के साथ अदायगियाँ न कर सका जिस कारण मूल रकम और ब्याज का बकाया जमा होकर 3,16,632 रुपए हो गया। बाद में, शिकायतकर्ता ने इस साल 13 मार्च को 4,14,500 रुपए की सारी बकाया रकम का भुगतान कर करके सोसायटी से बनती क्लीयरेंस भी ले ली थी। शिकायतकर्ता ने दोष लगाया कि इसके बावजूद भी उक्त मुलजिम उसको सहायक रजिस्ट्रार से ज़रूरी मंजूरी लेने और ज़मीन को गिरवी से मुक्त करने के लिये 10,000 रुपए रिश्वत माँग रहा था।
प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद, विजीलैंस ब्यूरो के उड़न दस्ते की टीम ने जाल बिछाया और उक्त मुलजिम को उसके दफ़्तर में दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 10000 रुपए की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू कर लिया। विजीलैंस ब्यूरो टीम ने मुलजिम के कब्ज़े में केस से सम्बन्धित ए. आर. के बिना हस्ताक्षर किये टाईप किये आर्डर भी मौके पर ही बरामद किये।
इस सम्बन्ध में उक्त अधिकारी के विरुद्ध विजीलैंस ब्यूरो के पुलिस थाना, फ्लाइंग स्क्वाड- 1 पंजाब, ऐसएऐस नगर में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की सम्बन्धित धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज किया है और इस मामले की आगे जांच जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button