पाक को क्यों दिया पैसा, बम खरीदने के लिए, एशियाई विकास बैंक की फंडिंग पर भारत ने जताई कड़ी आपत्ति

नई दिल्ली
दुनियाभर में आतंकवाद फैलाने के लिए कुख्यात पाकिस्तान अब पैसों के लिए दर-दर भटक रहा है। आईएमएफ से पिछले दिनों कर्ज लेने के बाद अब पाकिस्तान को एशियाई विकास बैंक (एडीबी) से बड़ी रकम मिल गई है। एडीबी ने पाकिस्तान के लिए 80 करोड़ डॉलर के पैकेज को मंजूरी दी है। यह राशि राजकोषीय स्थिति को मजबूत करने और सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन में सुधार के लिए दी जा रही है। वहीं, भारत ने इस कदम का कड़ा विरोध भी जताया है। भारत का स्पष्ट तौर पर कहा है कि एडीबी के फंड का इस्तेमाल वास्तविक आर्थिक सुधारों या विकास कार्यों में किए जाने के बजाय सैन्य खर्चों में किया जा रहा है। इन पैसों से वह आतंकवादी की फैक्टरी और बम-बारूद का जखीरा ही खड़ा करेगा।
कर संग्रह में गिरावट, रक्षा खर्च में बढ़ोतरी
भारत ने एडीबी के सामने पाक के राजकोषीय असंतुलन का तथ्यात्मक ब्यौरा भी पेश किया है। एडीबी के सामने पेश किए गए आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 में पाक का कर-संग्रह जीडीपी के 13 फीसदी से घटकर 9.2 फीसदी पर आ गया है, जबकि इसी अवधि में रक्षा खर्च में लगातार बढ़ोतरी हुई है। यह स्थिति एशिया-प्रशांत क्षेत्र के औसत (19 फीसदी) से काफी नीचे है और गंभीर वित्तीय कुप्रबंधन की ओर इशारा करती है।