आज समाचार
बहावलपुर में जैश के 21 आतंकी दफन, ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी का एक और सबूत, सामने आई कब्रों की तस्वीर

नई दिल्ली
भारत द्वारा पाकिस्तान में किए गए सटीक और प्रभावी ऑपरेशन ‘सिंदूर’ की कामयाबी के नए सबूत सामने आए हैं। पाकिस्तान के बहावलपुर में 21 आतंकियों की कब्रों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं, जो जैश-ए-मोहम्मद के हैं और इनमें मसूद अजहर के करीबी और उसके परिवार के लोगों की कब्रें भी शामिल बताई जा रही हैं। यह तस्वीरें इस स्ट्राइक की विश्वसनीयता को स्पष्ट रूप से दर्शाती हैं। ऑपरेशन के दौरान मार गिराए गए आतंकियों में जैश के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर के परिवार के लोग भी शामिल थे। इनकी कब्रें बहावलपुर के एक कब्रिस्तान में बनी हैं।
यह सबूत ऑपरेशन की गहराई और सफलता का प्रतीक है, क्योंकि नरेंद्र मोदी सरकार की इस योजना में सीधे आतंकवादी संगठन के बड़े नेताओं को निशाना बनाया गया था। जैश-ए-मोहम्मद के ऑपरेटिव ने फेसबुक पर आतंकियों की कब्रों की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें मसूद अजहर के परिवार के सदस्यों की कब्रें भी शामिल हैं। वीडियो और तस्वीरों में मसूद अजहर की आवाज भी सुनी जा सकती है, जिसे ऑपरेशन सिंदूर ने बड़ी चोट पहुंचाई। सैन्य कार्रवाई ने जैश और उसके नेतृत्व को एक बड़ा झटका दिया है। पाकिस्तान के बहावलपुर के कब्रिस्तान में दफन किए गए आतंकियों की तस्वीरें इस बात की पुष्टि करती हैं कि भारत की सटीक कार्रवाई ने आतंकवादी नेटवर्क को काफी नुकसान पहुंचाया है। यह ऑपरेशन न सिर्फ आतंकियों को कुचलने में सफल रहा बल्कि जैश के केंद्रिय धड़ों को भी कमजोर किया है।