अंतर्राष्ट्रीय

एक बार फिर भिड़े डोनाल्ड ट्रंप-एलन मस्क अब यह बिल रही वजह

वाशिंगटन

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दुनिया के सबसे अमीर शख्स व टेस्ला कंपनी के अरबपति मालिक एलन मस्क के बीच रिश्तों में दरार पड़ चुकी है। गुरुवार रात को मस्क और ट्रंप के बीच तीखी बहस हुई। बहस इतनी बढ़ी कि मस्क ने ट्रंप को पद से हटाने की बात कह दी। मस्क ने कहा उनकी मदद के बिना ट्रंप चुनाव नहीं जीत पाते। ट्रंप के ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ को फिजूलखर्ची बताते हुए उन्होंने कहा उन्हें पद से हटा देना चाहिए। उनकी जगह उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को राष्ट्रपति बनाया जाना चाहिए। एलन मस्क के हमलों से नाराज ट्रंप ने कहा कि मस्क पहले इस बिल पर खामोश रहे और सरकार से हटते ही पलट गए। वह पागल हो चुके हैं। उन्होंने मस्क की कंपनियों के सरकारी ठेके और सबसिडी खत्म करने की धमकी भी दी। ट्रंप से पत्रकारों ने पूछा कि मस्क ने आपके बिग ब्यूटीफुल बिल (टैक्स और खर्च बिल) की आलोचना की है।

इसके बारे में आप क्या कहेंगे? इसके जवाब में ट्रंप ने कहा कि मुझे हमेशा से एलन पसंद रहे हैं। आपने देखा होगा कि उन्होंने मेरे लिए क्या कहा, उन्होंने मेरे बारे में कुछ भी बुरा नहीं कहा है। मैं चाहूंगा कि वह बिल की बजाय मेरी आलोचना करें, क्योंकि बिल शानदार है। यह हमारे देश के इतिहास में सबसे बड़ी कटौती है। ट्रंप ने कहा कि एलन को इस बिल की पूरी जानकारी थी, शायद यहां बैठे किसी भी इनसान से ज्यादा। उन्हें इससे कोई समस्या नहीं थी। उन्हें अचानक दिक्कत तब हुई, जब पता चला कि हमें इलेक्ट्रिक व्हीकल मैंडेट में कटौती करनी होगी, क्योंकि इसमें अरबों डॉलर का खर्च है। मैं उनकी बात समझ सकता हूं, लेकिन उन्हें बिल की हर बात पता थी। उन्होंने कभी कोई शिकायत नहीं की, लेकिन वे जैसे ही हमारी सरकार से अलग हुए, उनकी राय बदल गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button