18 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी बेनकाब, आठ आरोपी गिरफ्तार, 2.50 लाख कैश जब्त

एसएसपी हरमनदीप हंस ने आज एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि डीजीपी पंजाब गौरव यादव और डीआईजी रोपड़ रेंज हरचरण सिंह भुल्लर के दिशा-निर्देशों के तहत साइबर अपराध करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए, डीएसपी रूपिंदरदीप कौर सोही के नेतृत्व में एसएएस नगर की साइबर अपराध पुलिस ने एक बड़े धोखाधड़ी रैकेट का भंडाफोड़ किया है और एक ऐसे गिरोह को गिरफ्तार किया है जो मोटा मुनाफा कमाने की उम्मीद में ऑनलाइन गेमिंग ऐप्स के जरिए लोगों को ठगता था।
इस गिरोह ने पूरे भारत में भोले-भाले लोगों को निशाना बनाकर करीब 18 करोड़ रुपए की ठगी की थी। उन्होंने बताया कि खुफिया जानकारी मिलने पर साइबर पुलिस ने खरड़ शहर के विभिन्न रिहायशी इलाकों कोइयन सिटी होम्स, गिल्को वैली, रॉयल अपार्टमेंट में छापेमारी की। इस दौरान आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से भारी मात्रा में तकनीकी और वित्तीय सामान बरामद किया। आरोपियों के पास से 5 लैपटॉप, 51 मोबाइल फ़ोन, 70 सिम कार्ड, 127 बैंक एटीएम कार्ड, 250000 नकद बरामद किया।