कानून के क्षेत्र में करियर बनाने की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए आई बड़ी खबर

चंडीगढ़। कानून के क्षेत्र में करियर बनाने की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट, चंडीगढ़ ने रीडर (लीगल) के 60 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन की आखिरी तारीख चार अगस्त, 2025 तय की गई है। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट, चंडीगढ़ ने रीडर पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 60 पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया 14 जुलाई, 2025 से शुरू हो चुकी है और चार अगस्त, 2025 रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री प्राप्त की हो और कक्षा 12वीं (10+2) में अंग्रेजी विषय में कम से कम 60 फीसदी अंक प्राप्त किए हों। साथ ही, उम्मीदवार को कंप्यूटर (वर्ड प्रोसेसिंग और स्प्रेडशीट) का ज्ञान होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 35 साल और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए। नियमानुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी।
टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी
नई दिल्ली। टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर परीक्षा 2025 का बेसब्री से इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारतीय सेना ने गुरुवार को इस भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अब अपना एडमिट कार्ड वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा 20 जुलाई, 2025 को पूरे देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया बेहद आसान है। उम्मीदवारों को वेबसाइट पर जाकर ऑफिसर आर्मी एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद लॉगिन डिटेल्स (जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड) भरकर एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।