घाटे से मुनाफे में आई पेटीएम

मुंबई-ऑनलाइन पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विसेज प्रोवाइड करने वाली कंपनी पेटीएम को वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 123 करोड़ रुपए का मुनाफा (कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ है। पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले कंपनी अब घाटे से मुनाफे में आ गई है। अप्रैल-जून 2025 में कंपनी को 839 करोड़ का घाटा हुआ था। पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन-97 कम्युनिकेशंस ने यह जानकारी मंगलवार (22 जुलाई) को एक्सचेंज फाइलिंग में दी।
इसमें बताया कि अप्रैल-जून तिमाही में पेटीएम ने ऑपरेशन से 1,918 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट किया, सालाना आधार पर यह 28 फीसदी ज्यादा है। अप्रैल-जून 2025 में कंपनी ने 1,502 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट किया था। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से मिलने वाला पैसा रेवेन्यू या राजस्व होता है।
एक साल में 133 फीसदी चढ़ा शेयर
पेटीएम का शेयर मंगलवार को 3.48 फीसदी की तेजी के साथ 1,053.10 के स्तर पर बंद हुआ। बीते पांच दिन में यह पांच फीसदी और इस साल अब तक छह फीसदी चढ़ा है। पिछले एक महीने में पेटीएम के शेयर ने 20 फीसदी, छह महीने में 25 फीसदी और एक साल में 133 फीसदी का रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 67.15 हजार करोड़ रुपए है।
साल 2009 में हुई थी शुरुआत
पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने अगस्त 2009 में पेटीएम पेमेंट ऐप को लॉन्च किया था। इसके फाउंडर विजय शेखर शर्मा है। अभी देश में पेटीएम के 30 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं।