PM बोले, नहीं बख्शे जाएंगे लोकतंत्र के दुश्मन, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में दोहरे मापदंड नहीं चलेंगे

भारत और ब्रिटेन के लिए गुरुवार का दिन ऐतिहासिक रहा। दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर साइन हुए। समझौते के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले का भी जिक्र किया। पाकिस्तान का सीधा नाम न लेते हुए तीखा हमला बोला कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में दोहरे मापदंड नहीं चल सकते। 22 अप्रैल को पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या कर दी गई थी। पीएम मोदी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ भारत-ब्रिटेन के बीच ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते पर दस्तखत के बाद बोल रहे थे। पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग लोकतांत्रिक स्वतंत्रता का दुरुपयोग करके लोकतंत्र को ही कमजोर करना चाहते हैं, उन्हें जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।
आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में दोहरा मापदंड स्वीकार नहीं किया जा सकता। पीएम मोदी ने संवाददाताओं से बातचीत में पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भारत यूके सरकार और पीएम स्टार्मर को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और वादा किया कि यूके सरकार आतंकवाद के मुद्दे पर भारत के साथ खड़ी है। वहीं ब्रिटेन के साथ व्यापार समझौते पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह समझौता भारत के ‘मेक इन इंडिया’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ जैसे अभियानों को मजबूत करेगा। इससे रोजगार बढ़ेगा, निर्यात में इजाफा होगा और लोगों को सस्ता और अच्छा सामान मिल सकेगा।
खालिस्तानी आतंकियों पर भी एक्शन की बात
पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से चरमपंथी सोच रखने वाले लोगों के खिलाफ एक्शन लेने की अपील की। उन्होंने ब्रिटिश पीएम से मुलाकात के दौरान कहा कि जो लोग लोकतंत्र को कमजोर करने के लिए लोकतांत्रिक आजादी का गलत इस्तेमाल करते हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। रिपोर्ट के अनुसार मोदी ने कहा कि आजादी के नाम पर लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने वालों को जिम्मेदार ठहराना जरूरी है। पीएम मोदी ने यह बात ऐसे समय में कही जब ब्रिटेन में खालिस्तान समर्थकों का असर बढ़ रहा है।