DGCA का एक्शन, एयर इंडिया को चार शो कॉज नोटिस, क्रू के आराम, प्रशिक्षण से जुड़े उल्लंघन को लेकर मांगा जवाब

मुंबई
डीजीसीए ने एयर इंडिया को चालक दल के सदस्यों के आराम, ड्यूटी मानदंडों, प्रशिक्षण नियमों और परिचालन प्रक्रियाओं से संबंधित विभिन्न उल्लंघनों के लिए चार कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। एयरलाइन द्वारा 20 और 21 जून को डीजीसीए के समक्ष किए गए स्वैच्छिक खुलासे के आधार पर 23 जुलाई को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि हमें नियामक से ये नोटिस प्राप्त हुए हैं, जो पिछले एक साल में एयर इंडिया द्वारा किए गए कुछ स्वैच्छिक खुलासों से संबंधित हैं। हम निर्धारित अवधि के भीतर इनका जवाब देंगे। हम अपने चालक दल और यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। एयर इंडिया द्वारा 20 जून को किए गए खुलासे के आधार पर तीन कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं, जिनमें कम से कम चार अल्ट्रा लॉन्ग फ्लाइट्स (अति लंबी दूरी की उड़ानें) के संबंध में चालक दल की ड्यूटी और विश्राम नियमों का उल्लंघन शामिल है। इनमें से दो उड़ानें 27 अप्रैल को और एक-एक उड़ान 28 अप्रैल और दो मई को संचालित की गई थी।
संयुक्त रूप से 16 घंटे से अधिक समय तक चलने वाली किसी भी उड़ान को ‘अल्ट्रा लॉन्ग’ कहते हैं। कम से कम चार उड़ानों के संबंध में चालक दल के प्रशिक्षण और परिचालन प्रक्रिया का भी उल्लंघन हुआ, जिनमें 26 जुलाई, 2024 और नौ अक्तूबर, 2024 तथा 22 अप्रैल, 2025 को संचालित उड़ानें शामिल हैं।
अहमदाबाद प्लेन क्रैश में 260 लोगों ने गंवाई थी जान
बता दें हाल के दिनों में एयर इंडिया कुछ उल्लंघनों के लिए नियामकीय जांच के घेरे में रही है। इस बीच, 12 जून को लंदन के गैटविक जा रहा एयर इंडिया का बोइंग 787-8 विमान अहमदाबाद से उड़ान भरने के तुरंत बाद एक इमारत से टकरा गया। इस दुर्घटना में 260 लोगों की मौत हो गई थी।