तेजस्वी ने बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर सरकार को चेताया, जानिए क्या कहा

नई दिल्ली-राजद नेता तेजस्वी यादव ने चेतावनी दी है कि अगर मतदाता सूची पुनरीक्षण के फैसले को वापस नहीं लिया गया, तो वे आगामी बिहार विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। तेजस्वी यादव ने कहा कि जब पहले ही लाखों मतदाताओं के नामों को मतदाता सूची से हटाने का फैसला कर लिया गया है, जबकि पहले इन्हीं लोगों ने पूर्व में पीएम मोदी को वोट दिया और सरकार के भाग्य का फैसला किया, तब सब सही था। हम पूछते हैं कि अब यह अचानक से मतदाता सूची के पुनरीक्षण का मामला कहां से उठ गया। इसका मतलब है कि सत्ता में बैठे लोग ही कह रहे हैं कि वे धोखेबाजी से सत्ता में आए हैं। जब उन्होंने बेईमान होने का फैसला कर लिया है, तो हम चुनाव के बहिष्कार की बात तो कर ही सकते हैं। हमारे पास यह विकल्प है।
हिम्मत है, तो बहिष्कार कर के दिखाएं राहुल, तेजस्वी
नई दिल्ली। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। जब उनसे पूछा गया कि क्या तेजस्वी यादव और राहुल गांधी बिहार चुनाव का बहिष्कार कर सकते हैं, तो चिराग ने दो टूक कहा कि मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि हिम्मत हो तो एक बार चुनाव का बहिष्कार करके दिखाएं, लेकिन वे कभी ऐसा नहीं करेंगे, ऐसा करने की ताक़त उनमें नहीं है। चिराग ने यह भी साफ किया कि वे इस बार चुनाव में जनरल सीट से लड़ेंगे और पूरे दमखम से मैदान में उतरेंगे। चिराग पासवान ने चुनाव रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर को अपना अच्छा दोस्त बताया और कहा कि प्रशांत किशोर की जातिविहीन समाज और नई राजनीति की विचारधारा मुझसे मेल खाती है।