आज समाचार

Rahul Gandhi : पीएम मोदी में इंदिरा की तरह दम; तो सदन में कहें, ट्रंप झूठे

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान कहा कि अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने 29 बार कहा है कि उन्होंने युद्ध रुकवाया। अगर दम है तो प्रधानमंत्री यहां सदन में यह बोल दें कि वह झूठ बोल रहे हैं। राहुल गांधी ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी में इंदिरा गांधी की तरह 50 प्रतिशत भी दम है, तो कहें कि ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान में सीजफायर नहीं कराया। ऑपरेशन सिंदूर में भारत का एक भी फाइटर जेट नहीं गिरा है। राहुल गांधी ने सदन में कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हमें यह नहीं बताया कि पहलगाम के बाद किसी भी देश ने पाकिस्तान की निंदा नहीं की, इसका मतलब है कि दुनिया हमारी तुलना पाकिस्तान से कर रही है। उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री ने सदन में कहा कि हमने रात एक बजकर 35 मिनट पर पाकिस्तान को यह बताया कि हमने आतंकी ठिकानों पर हमला किया है। यह एस्केलेटरी नहीं थी। अब कोई एस्केलेशन नहीं होना चाहिए। राहुल ने कहा कि मैं कहता हूं आपने 35 मिनट में ही पाकिस्तान के सामने सरेंडर कर दिया। यह बता दिया कि आपके पास लडऩे की इच्छाशक्ति नहीं है। सरकार ने पायलट्स के हाथ-पांव बांध दिए। राहुल गांधी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना ने कोई गलती नहीं की, राजनीतिक नेतृत्व ने यह कहकर गलती की कि आप पाकिस्तान के सैन्य बुनियादी ढांचे पर हमला नहीं कर सकते

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button