न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में गोलीबारी; पांच लोगों की मौत, हमलावर ने किया सुसाइड

अमरीका के न्यूयॉर्क में स्थित मिडटाउन मैनहट्टन में एक ऑफिस बिल्डिंग में हुई गोलीबारी में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। घटना में जान गंवाने वाले लोगों में न्यूयॉर्क सिटी का एक ऑफ-ड्यूटी पुलिस अधिकारी भी शामिल है। पुलिस सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, हमलावर की पहचान नेवादा के शेन तमुरा के रूप में हुई है। सूत्रों ने बताया कि तमुरा ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उसके पास से लास वेगास का एक कंसील्ड कैरी परमिट सहित कुछ पहचान पत्र बरामद हुए हैं।
जांच से जुड़े दो लोगों ने यह जानकारी दी, लेकिन चूंकि मामला अभी जांच के दायरे में है, उन्होंने नाम न बताने की शर्त पर यह बात कही। जानकारी के अनुसार, पार्क एवेन्यू की ऑफिस बिल्डिंग में गोली चलने की सूचना मिली। यह बिल्डिंग देश की कुछ बड़ी फाइनांशियल कंपनियों और नेशनल फुटबॉल लीग के दफ्तरों का ठिकाना है।