आज समाचार

Honda के दुपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री 6.2 प्रतिशत बढ़ी

नई दिल्ली। होंडा मोटर साइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) की घरेलू बिक्री इस साल जुलाई में 6.2 प्रतिशत बढ़कर 4,66,331 इकाई पर पहुंच गई है। पिछले साल जुलाई में उसने देश में 4,39,118 दुपहिया वाहन बेचे थे। कंपनी ने बताया कि निर्यात समेत उसकी कुल बिक्री जुलाई में 6.68 प्रतिशत बढ़कर 5,15,378 इकाई पर रही। पिछले साल जुलाई में उसने मोटरसाइकिल और स्कूटर समेत 4,83,100 वाहन बेचे थे। चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीने में अप्रैल से जुलाई के बीच एचएमएसआई की कुल बिक्री 18,88,242 इकाई रही। इसमें 16,93,036 इकाई उसने देश में बेचे जबकि 1,95,206 इकाई का निर्यात किया। कंपनी ने जुलाई में दो नये मोटरसाइकिल सीबी125 होर्नेट और शाइन 100 डीएक्स लॉन्च किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button