झुग्गी-झोपडिय़ों पर बाल सुरक्षा अधिकारी का छापा

-पठानकोट
जिले में भीख मांगने वाले बच्चों की बढ़ती संख्या पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन ने एक सख्त अभियान छेड़ दिया है। इसी कड़ी में सोमवार जिला बाल सुरक्षा अधिकारी डीसीपीओ रेणु के नेतृत्व में एक टीम ने झाकोलाहड़ी में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले परिवारों के बीच छापा मारा। इस दौरान भीख मांगने वाले बच्चों को चेतावनी दी गई और उनके माता-पिता को सख्ती से समझाया गया कि वे अपने बच्चों को भीख मांगने के बजाय स्कूल भेजें। डीसीपीओ रेणु ने परिवारों को बताया कि भीख मांगना न केवल बच्चों के भविष्य को खतरे में डालता है बल्कि यह एक कानूनी अपराध भी है। उन्होंने माता-पिता को शिक्षा का महत्व समझाते हुए कहा कि बच्चों को स्कूल भेजना ही उन्हें गरीबी के दलदल से बाहर निकालने का एकमात्र रास्ता है।
टीम ने उन्हें यह भी आश्वासन दिया कि अगर बच्चों को स्कूल भेजने में कोई दिक्कत आती है तो प्रशासन उनकी हर संभव मदद करेगा। इस अभियान का उद्देश्य बच्चों को एक सुरक्षित और बेहतर भविष्य देना है। प्रशासन चाहता है कि ये बच्चे भीख मांगने के बजाय स्कूल जाकर पढ़ें और एक सम्मानजनक जीवन जी सकें। इस मौके पर डीसीपीओ के साथ बाल सुरक्षा टीम की सदस्य सोनिका, अल्का और नीरज भी मौजूद थीं। इसके अलावा पुलिस विभाग से एएसआई लखविंदर सिंह और एएसआई रूपेश कुमार ने भी इस अभियान में सहयोग दिया। एचडीएम