आज समाचार
सडक़ हादसे में बाइक सवार की मौत, कोटकपूरा के जैतो रोड पर हुआ दर्दनाक हादसा

फिरोजपुर
पंजाब में एक भीषण हादसे की खबर सामने आई है। कोटकपूरा के जैतो रोड पर गुरुवार सुबह एक तेज़ रफ्तार कार की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गाँव रोमाना अलबेल सिंह निवासी गुरनैब सिंह के रूप में हुई हैए जो कोटकपूरा के सिविल अस्पताल में एम्बुलेंस चालक था। मामले की सूचना मिलते ही सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुँची और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज अस्पताल भेज दिया और दोनों वाहनों को भी कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार सिविल अस्पताल की एम्बुलेंस का चालक गुरनैब सिंह सुबह अपने गाँव से मोटरसाइकिल पर ड्यूटी पर आ रहा था।
जब वह जैतो रोड पर गांव नानकसर के पास पहुंचा तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसके मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे वह उछलकर खाई में जा गिरा जबकि कार भी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे के बाद कार सवार मौके से फरार हो गए। इस मामले में थाना सिटी कोटकपूरा के एएसआई भूपिंदरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों के बयानों के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।