आज समाचार

TATA Tiago और Altroz की दीवानगी बढ़ी, Harrier eV को भी बेहतरीन रिस्पांस

मुंबई। टाटा टिएगो और अल्ट्रोज को जनता खूब पसंद कर रही है। यही वजह है कि इन गाडिय़ों की बुकिंग जून में 22 प्रतिशत बढ़ी। हैरियर ईवी को बाजार में उतारने के बाद उसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। जुलाई में ईवी की रिकॉर्ड मासिक बिक्री हुई। हालांकि कंपनी की आय पहली तिमाही में 62.19 प्रतिशत घटकर 4,003 करोड़ रुपए रह गई है।

पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 10,587 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी ने जारी पहली तिमाही के परिणाम में बताया कि इस दौरान परिचालन से प्राप्त आय भी 2.47 फीसदी कम होकर 1,05,926 करोड़ रुपए रह गई। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 1,08,612 करोड़ रुपए रहा था। टाटा मोटर्स ने बताया कि तिमाही के दौरान उसके सभी कारोबारों में संख्या के लिहाज से वाहनों की बिक्री प्रभावित हुई है, जिसका असर वित्तीय परिणामों पर पड़ा है। जगुआर लैंड रोवर की आय रुपए में 2.5 प्रतिशत और ब्रिटिश पाउंड में 9.2 प्रतिशत घट गयी। टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहनों की आय में 4.7 प्रतिशत और यात्री वाहनों की आय में 8.2 प्रतिशत की गिरावट आई है। यात्री वाहनों के कारोबार में 129 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। कंपनी ने कहा कि मांग के मोर्चे पर निकट भविष्य में भी स्थिति चुनौतीपूर्ण बनी रहने की संभावना है। टाटा मोटर्स के समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी पीबी बालाजी ने कहा कि कड़ी चुनौतियों को बावजूद पहली तिमाही में कंपनी ने मुनाफा कमाया है। आयात शुल्क पर स्पष्टता और त्योहारी मांग आने से प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद है। कंपनी ने बताया कि चुनौतीपूर्ण वैश्विक आर्थिक परिस्थितियों के बीच जगुआर लैंड रोवर ने लगातार 11वीं तिमाही में मुनाफा कमाया है। अच्छे मानसून और रेपो दरों में इस साल की गई कटौती के कारण आने वाले समय में टाटा मोटर्स को वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री बढऩे की उम्मीद है। यात्री वाहनों की बिक्री में पहली तिमाही के अंत में कुछ अच्छी खबरें आई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button