आज समाचार

टू व्हीलर से लेकर फोर व्हीलर तक, इलेक्ट्रिक गाडिय़ों के लिए क्रेजी हुआ हिंदुस्तान

नई दिल्ली

इलेक्ट्रिक वाहनों की खुदरा बिक्री जुलाई में 4.83 प्रतिशत बढक़र 1,88,891 इकाई पर पहुंच गई। पिछले साल जुलाई में देश में 1,80,185 इलेक्ट्रिक वाहन बिके थे। ऑटोमोबाइल डीलर संगठनों के महासंघ (फाडा) द्वारा जारी आंकड़ों में बताया गया है कि जुलाई में दुपहिया वाहनों की बिक्र्री 4.35 प्रतिशत घटकर 1,02,973 इकाई रह गई। जुलाई 2024 में देश में कुल 1,07,655 दुपहिया वाहन बिके थे। फाडा के अध्यक्ष सीएस विग्नेश्वर ने जुलाई की बिक्री के आंकड़ों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जुलाई 2025 में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की बिक्री में तेजी जारी रही। दुपहिया वाहनों को छोडक़र अन्य सेगमेंट में बिक्री बढ़ी है।

उन्होंने बताया कि वृद्धि देश के धीरे-धीरे ईवी की ओर बढऩे की पुष्टि करती है। अब आम ग्राहक भी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपना रहे हैं। सरकार की तरफ से नीतिगत स्तर पर सतत समर्थन, सस्ते ऋण और चार्जिंग सुविधा में तेज वृद्धि इस गति को आगे भी बनाये रखने में महत्वपूर्ण होगी। दुपहिया वाहनों में ईवी की बाजार हिस्सेदारी जुलाई में 7.5 प्रतिशत है, वहीं तिपहिया श्रेणी में ईवी की बाजार हिस्सेदारी 62.1 प्रतिशत पर पहुंच गई। यात्री वाहनों के मामले में ईवी की बाजार हिस्सेदारी 4.7 प्रतिशत और वाणिज्यिक वाहनों में 1.63 प्रतिशत रही। इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों (कार, एसयूवी और वैन) की बिक्री जुलाई में 93.21 प्रतिशत बढक़र 15,528 इकाई पर पहुंच गई। तिपहिया वाहनों की बिक्री में 8.59 प्रतिशत और वाणिज्यिक वाहनों में 52.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई और इस साल जुलाई में इनकी बिक्री क्रमश: 69,146 इकाई और 1,244 इकाई रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button