आज समाचार
कार पर पत्थर गिरने से 6 लोगों की मौत

लद्दाख में एक बेहद भयानक हादसा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार, लद्दाख के सरचू इलाके में मनाली-लेह हाईवे पर पहाड़ी से अचानक एक बड़ा पत्थर गिरकर कार से टकराया। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कार का संतुलन बिगड़ गया और वह दूसरी तरफ पहाड़ी से जा टकराई।
इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद सेना मौके पर पहुँची और घायलों का प्राथमिक उपचार किया। फिर उन्हें लेह ले जाया गया। इलाज के दौरान सभी घायलों की मौत हो गई।