राजस्व अधिकारी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में मिला, पुलिस जांच में जुटी

मोगा जिले के धर्मकोट हलके से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहाँ पिछले 8 वर्षों से तैनात राजस्व पटवारी हर्ष कुमार (35) निवासी फाजिल्का का शव पंखे से लटका मिला, उसके दोनों हाथ बंधे हुए थे, जिससे उक्त मामला संदेह के घेरे में है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
इस घटना की जानकारी मिलने पर धर्मकोट थाना के मुख्य अधिकारी पलविंदर सिंह और सहायक थाना प्रभारी मनजिंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुँचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल मोगा भेज दिया। जानकारी के अनुसार, हर्ष कुमार, जो अविवाहित थे, पिछले आठ वर्षों से धर्मकोट में तैनात थे और किराए के कमरे में रह रहे थे। आज सुबह उनका शव पंखे से लटका मिला। जब पड़ोसियों को इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने इस संबंध में मृतक के परिजनों को सूचित किया, जिस पर उसका भाई सतपाल और अन्य सदस्य पहुँच गए। उन्होंने कहा कि हमें किसी पर शक नहीं है और न ही हमारे भाई ने हमें कुछ बताया है। पिछले शुक्रवार को उसने हमें बताया था कि वह शनिवार को घर आएगा, लेकिन वह नहीं आया। हमने फ़ोन भी किया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। आज पता चला कि यह हादसा हो गया है।
सहायक थाना प्रभारी मनजिंदर सिंह ने बताया कि सिविल अस्पताल के तीन डॉक्टरों का पैनल बनाकर उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया गया, जिसे बाद में वारिसों को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जाँच कर रही है और जाँच के बाद ही पता चलेगा कि पटवारी ने आत्महत्या की है या कोई और बात है।