आज समाचार

पाक के परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा भारत, अमरीका से धमकी देने पर आसिम मुनीर को लगाई फटकार

नई दिल्ली

पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर की अमरीका से दी गई परमाणु बम की धमकियों को लेकर भारत ने कड़ी नाराजगी जताई है। आसिम मुनीर को कड़ी फटकार लगाते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि परमाणु हथियार की धमकियां पाकिस्तान की आदत है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय ऐसी टिप्पणियों में निहित गैर-जिम्मेदारी पर अपने निष्कर्ष निकाल सकता है। मुनीर का बयान ऐसे देश में परमाणु कमान और नियंत्रण की अखंडता पर गहरी शंकाओं की इशारा करते हैं, जहां सेना आतंकवादी समूहों के साथ मिली हुई है। यह भी खेदजनक है कि ये टिप्पणियां किसी मित्र देश की धरती से की गई हैं। भारत पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि वह परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा। हम अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाते रहेंगे। इससे पहले भारत सरकार के सूत्रों ने कहा था कि इन धमकियों से पता चलता है कि पाकिस्तान परमाणु हथियारों के मामले में एक गैर-जिम्मेदार देश है।

पाकिस्तान में परमाणु हथियारों के गैर-सरकारी तत्वों के हाथों में पडऩे का वास्तविक खतरा है। पाकिस्तानी सेना प्रमुख का बयान एक चलन का हिस्सा है। वह यह है कि जब भी अमरीका पाकिस्तानी सेना का समर्थन करता है, तो वह हमेशा अपना असली रंग दिखाता है। यह इस बात का संकेत है कि पाकिस्तान में लोकतंत्र नहीं है। यह उनकी सेना है, जो नियंत्रण करती है। एक सूत्र ने यहां तक कहा कि अमरीका के स्वागत और स्वागत से उत्साहित होकर अगला कदम संभवत: पाकिस्तान में तख्तापलट हो सकता है, ताकि फील्ड मार्शल राष्ट्रपति बन जाएं। बता दें कि दो महीने के अंदर अपने दूसरे दौरे के दौरान रविवार को पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर ने भारत को गीदड़भभकी दी थी। मुनीर ने कहा था कि अगर भारत ने सिंधु नदी का पानी रोकने के लिए बांध बनाया, तो हमारे पास मिसाइलों की कमी नहीं है। हम 10 मिसाइलें मारकर बांध को उड़ा देंगे। पाकिस्तान के फील्ड मार्शल मुनीर यह गीदड़भभकी देने से भी नहीं चूके कि अगर भविष्य में भारत के साथ युद्ध में उनके देश के अस्तित्व को खतरा हुआ, तो वह इस पूरे क्षेत्र को परमाणु युद्ध में झोंक देंगे। मुनीर ने कहा कि हम एक परमाणु संपन्न राष्ट्र हैं और अगर हमें लगता है कि हम डूब रहे हैं, तो हम आधी दुनिया को अपने साथ ले जाएंगे। मुनीर का बयान इस लिहाज से सनसनीखेज है कि पहली बार अमरीकी धरती से किसी तीसरे देश को परमाणु युद्ध की धमकी दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button