आज समाचार

एडवांस फीचर और धांसू लुक के साथ Citroen C3X भारत में लांच, जानें कीमत

 

नई दिल्ली। फ्रांस की कार कंपनी सिट्रोएन ने भारतीय बाजार में अपनी नई कार Citroen C3X लांच कर दी है। यह कंपनी की इस सेग्मेंट में सबसे सस्ती SUV कार है। कार की शुरुआती कीमत 5.25 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तय की गई है। कंपनी ने सिट्रोएन 2.0 पॉलिसी के तहत पेश की गई इस एसयूवी के नए C3X रेंज में काफी कुछ दिया है। इसमें कई नए फीचर्स हैं, जो इसे और भी बेहतर बनाते हैं।

कंपनी ने Citroen C3X को 2 अलग-अलग पावरट्रेन में पेश किया है। नई सिट्रोएन C3 में 1.2 लीटर प्योरटेक 82 नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन और 1.2 लीटर प्योरटेक 110 डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो इंजन का ऑप्शन मिलता है, जो 6-स्पीड ऑटोमैटिक या 5/6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। इसका 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 82bhp की पावर और 115Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 100 बीएचपी की पावर और 190 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।

कंपनी का दावा है कि Citroen C3X की माइलेज काफी शानदार है। कंपनी का कहना है कि यह SUV 19.3KM/L तक की माइलेज देती है। इसके अलावा 10 सेकंड में ही 0 से 100KM प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। यह SUV डीलरशिप लेवल पर CNG किट के साथ भी आ रही है, जिसके लिए ग्राहकों को 93000 रुपए अलग से खर्च करने होंगे।

कंपनी का कहना है कि इस 5-सीटर कार के सस्पेंशन को भारतीय सड़कों के हिसाब से ट्यून किया गया है और इसमें ट्रॉपिकलाइज़्ड ऑटोमैटिक एसी भी है जो केबिन को 14°C से नीचे तक ठंडा रखता है। सुरक्षा के लिहाज से, इस SUV में 6 एयरबैग, ESP, ABS के साथ EBD, हिल होल्ड असिस्ट, ISOFIX माउंट, TPMS और एक पेरीमेट्रिक अलार्म सिस्टम है।

कीमत की बात करें तो इसके C3 लाइव NA की कीमत 5.25 लाख रुपए, C3 फील NA की कीमत 6.23 लाख रुपए, C3X शाइन NA की कीमत 7.90 लाख रुपए, C3X शाइन टर्बो की कीमत 9.10 लाख रुपए, और C3X शाइन टर्बो AT की कीमत 9.89 लाख रुपए है। C3X के शाइन वेरिएंट में हैलो 360 कैमरा ऑप्शनल तौर पर मिलेगा, जिसकी कीमत 25,000 रुपए है। वहीं 93,000 रुपये में CNG किट शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button