नियमित कर्मियों के समान चाहिए सैलरी, कांट्रैक्ट मल्टीपर्पज हैल्थ वर्कर्ज ने बोला हल्ला

चंडीगढ़-पंजाब भर से आई सैकड़ों कॉन्ट्रैक्ट मल्टीपर्पज़ हैल्थ वर्कर महिला ने आज अपने परिवारों समेत सेक्टर-34 चंडीगढ़ स्थित स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के दफ्तर के बाहर राज्य स्तरीय रैली निकाली। यूनियन की राज्य अध्यक्ष सरबजीत कौर ने बताया कि 24 फरवरी 2014 को पंजाब सरकार ने समान काम समान वेतन का निर्णय कैबिनेट में पारित किया था। इसके आदेश 22 दिसंबर 2015 को जारी हुए थे, पर विभाग ने आपत्तियों के बहाने आदेश पर रोक लगा दी और पिछले 10 साल तक कोर्ट केस का हवाला देकर मामले को लटका, रखा। उन्होंने कहा कि 10 फरवरी 2025 को हाईकोर्ट ने रोक हटाकर विभाग को कार्रवाई के आदेश दिएए लेकिन 5-6 महीने बीत जाने के बाद भी कोई कदम नहीं उठाया गया। नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार स्थायी नियुक्तियों और वेतन आदेशों पर झूठा ड्रामा कर रही है और हाईकोर्ट के फैसलों को लागू नहीं करती। यूनियन नेताओं ने कहा कि 10 जून 2025 को स्वास्थ्य मंत्री बलवीर सिंह और प्रधान सचिव कुमार राहुल ने बैठक में आदेश लागू करने की सहमति दी थी पर विभाग टालमटोल कर रहा है।
यूनियन ने ऐलान किया कि जब तक नियमित कर्मचारियों के बराबर वेतन के आदेश जारी नहीं होते, निदेशक दफ्तर के बाहर अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा और ऑनलाइन कार्य यूविन, अनमोल, सिरजन ऐप का बहिष्कार होगाए हालांकि टीकाकरण और जन्मदृमृत्यु प्रमाणपत्र जैसे जरूरी कार्य चलते रहेंगे। नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। रैली में मोहाली, गुरदासपुर, तरतारन, पठानकोट, अमृतसर, मलेरकोटला, संगरूर, जालंधर, फरीदकोट, मानसा, रूपनगर, लुधियाना, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, कपूरथला, नवांशहर, मोगा, फाजिल्का, श्री मुक्तसर साहिब और फिरोजपुर सहित कई जिलों से कार्यकर्ता शामिल हुए।