रेलवे में नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी, ट्रेनिंग के दौरान गिनवाईं ट्रेनें, एक महीने की सैलरी भी दी

रेलवे में नौकरी के नाम पर दो युवकों से 10 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने ग्वालियार-जबरा युवाओं से दस्तावेड जमा करवाए और 2 से पांच लाख रुपए वसूले। इतना ही नहीं यूपी के झांसी रेलवे स्टेशन पर ट्रेनिंग के नम पर दोनों युवकों से ट्रेनें गिनने और प्लेटफॉर्म ड्यूटी करवाई। एक महीने ट्रेनिंग के बाद युवाओं को वेतन भी दिया गया ताकि उनपर भरोसा बने रहे, लेकिन जॉइनिंग लेटर नहीं दिया। यवकों ने जब जॉइनिंग लेटर और आईडी कार्ड मांगा तो आरोपी फरार हो गए। पीड़ित युवकों ने ठगी को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
पुलिस की शुरुआती जांच में यह खुलास हुआ है कि यह एक बड़े ठगी रैकेट का हिस्सा है, जो तमाम शहरों में बेरोजगार युवाओं को निशाना बनाता है। पुलिस ठगों की तलाश में जुटी है। ठगी का शिकार हुए इन दोनों युवकों को नौकरी के नाम पर झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर एक महीने ट्रेनिंग दी गई। इस दौरान उन्हें ट्रेनों की अप-डाउन की गिनती करने और रजिस्टर में नोट करने का काम सौंपा गया। युवाओं को उनपर भरोसा बना रहे इसलिए ठगों ने युवाओं को पहले महीने वेतन भी दिया, लेकिन इसके बाद वह गायब हो गए।