आज समाचार

मुंबई के विरार में बिल्डिंग गिरी, 17 लोगों की मौत

मुंबई । महाराष्ट्र में पालघर जिले के विरार क्षेत्र में एक अपार्टमेंट का कुछ हिस्सा ढह जाने की घटना में 17 लोगों की मौत हो गई है। उल्लेखनीय है कि बुधवार को आधी रात के बाद विजय नगर में चार मंजिला रमाबाई अपार्टमेंट के पिछले हिस्से के गिर जाने से यह दर्दनाक हादसा हुआ। विरार पुलिस के वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर लालू तुरे ने मृतकों की संख्या की पुष्टि करते हुए बताया कि बुधवार की रात 12:05 बजे अचानक रमाबाई अपार्टमेंट का पिछला हिस्सा गिर जाने से कई लोग मलबे के नीचे दब गए। उन्होंने बताया कि बचाव कार्य अभी भी जारी है, वसई-विरार नगर निगम दमकल कर्मी और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कर्मी घटनास्थल से मलबा हटाने में लगे हुए हैं।

मृतकों की पहचान आरोही ओमकार जोविल (24), उत्कर्षा जोविल, लक्ष्मण किस्कू सिंह (26), दिनेश प्रकाश सकपाल (43), सुप्रिया निवादकर (38), अर्नव निवादकर (11), पार्वती सकपाल (60), दीपेश सोनी (41), सचिन नेवादकर (40), हरीश सिंह बिष्ट (34), सोनाली रूपेश तेजम (41), दीपक सिंह बोहरा (25), कशिश पवन साहनी (35), सुभांगी पवन साहनी (40), गोविंद सिंह रावत (28) के रूप में हुई है। इसके अलावा दोपहर में मिले दो शवों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, “इस दुख की घड़ी में हम शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।” साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपए देने की भी घोषणा की। पुलिस ने बताया कि अपार्टमेंट बनाने वाले नितल गोपिनाथ साने पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है। साथ ही पुलिस ने बताया कि जमीन के मालिक पर भी महाराष्ट्र क्षेत्रीय शहर योजना (एमआरटीपी) अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता के संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button