सरकारी बस ने ऑटो को मारी टक्कर, तीन महिलाओं और एक बच्चे समेत पांच की मौत

कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) की एक बस के अनियंत्रित होकर केरल-कर्नाटक सीमा के पास थालापडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े एक ऑटो रिक्शा से टकरा जाने से हुए हादसे में 3 महिलाएं और एक बच्चे समेत 5 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस की प्राथमिक रिपोर्ट के मुताबिक केरल के कासरगो़ड में हुए इस हादसे में तीन महिलाओं और एक 10 वर्षीय लड़के साथ साथ ऑटोरिक्शा चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। वहीं, बस स्टैंड पर खड़े 2 अन्य लोगों को भी गंभीर चोट आई है, जिनका इलाज मैंगलोर अस्पताल में चल रहा है। सभी मृतक कर्नाटक के ही रहने वाले हैं। हालांकि उनकी पहचान से संबंधित जानकारी अभी जारी नहीं की गई है।
यह हादसा दोपहर करीब दो बजे हुआ जब केएसआरटीसी की बस कासरगोड से मैंगलोर जा रही थी। सूत्रों के मुताबिक बस का ब्रेक फेल हो गया था जिससे बस ने ऑटोरिक्शा और बस स्टैंड पर खड़े लोगों को रौंद दिया। सूचना पर मंजेश्वरम पुलिस स्टेशन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को मंगलपडी और नजदीकी अस्पतालों तक पहुंचाया।