भाखड़ा डैम से छोड़ा जाएगा पानी, सुरक्षित स्थानों पर रहें

नंगल/श्रीआनंदपुर साहिब
कैबिनेट मंत्री शिक्षा और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हरजोत सिंह बैंस ने अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीआनंदपुर साहिब के नदी किनारे बसे नए इलाकों में रह रहे लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर राहत कैंपों में चले जाएं। उनके लिए वहां सभी सुविधाएं और प्रबंध पूरे किए गए हैं। पंजाब सरकार इस प्राकृतिक आपदा की घड़ी में लोगों के साथ खड़ी है। श्री बैंस ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पंजाब इस समय बहुत ही कठिन दौर से गुजर रहा है, इसलिए हमारा धर्म बनता है कि हम डटकर अपनी धरती और अपने लोगों का साथ दें। उन्होंने बताया कि पिछले कई घंटों से हिमाचल और हमारे इलाके में भारी वर्षा हो रही है, जिसके कारण भाखड़ा डैम का जलस्तर 1678 तक पहुंच गया है।
हमारी खड्डें भी भर गई हैं। डैम से थोड़ा अतिरिक्त पानी छोड़ा जाना है, जो कुछ घंटों में हमारे इलाके के गांवों तक पहुंच जाएगा, इसलिए निचले इलाकों में रह रहे लोगों से अपील है कि वे तुरंत राहत कैंपों में सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। उन्होंने कहा कि पंच और सरपंच इसमें सहयोग दें और लोगों को जागरूक करें। उन्होंने इसके बारे में एक वीडियो संदेश भी जारी किया है, जिसमें लोगों से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर विश्वास न करें और किसी भी सहायता के लिए हमारी हेल्पलाइन नंबर 87279-62441 पर संपर्क करें।