GST सुधारों से वाहन उद्योग में आएगी तेजी

नई दिल्ली। वस्तु एवं सेवा कर (GST) में अगली पीढ़ी के सुधारों का वाहन उद्योग ने स्वागत करते हुए गुरुवार को कहा कि इस कदम से वाहन कारोबार को नई गति मिलेगी। जीएसटी काउंसिल द्वारा बुधवार को मंजूर प्रस्तावों में वाहनों पर करों में भारी कटौती की गयी है। छोटी कारों और 350 सीसी तक के दोपहिया वाहनों पर अब 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगा। बसों और एंबुलेंस वाहन को भी 18 प्रतिशत के स्लैब में रखा गया है। हालांकि लग्जरी यात्री वाहनों पर 40 प्रतिशत की दर से कर लगाया जाएगा।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा कल देर रात की गई जीएसटी घोषणाओं का स्वागत करते हुए घरेलू वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम के अध्यक्ष शैलेश चंद्रा ने कहा, “ऑटोमोबाइल उद्योग, विशेष रूप से इस त्योहारी मौसम में, वाहनों पर पुरानी 28 से 31 प्रतिशत जीएसटी दर को घटाकर 18 प्रतिशत करने और 43 से 50 प्रतिशत की पूर्व दरों को घटाकर 40 प्रतिशत पर लाने के सरकार के फैसले का स्वागत करता है। यह समय पर लिया गया कदम उपभोक्ताओं के लिए एक नया उत्साह लेकर आयेगा और भारतीय वाहन उद्योग में नयी गति लायेगा।”