5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, Maruti की SUV VICTORIS ने मचाया धमाल, शुरू हुई बुकिंग

Maruti Victoris: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुती सुजुकी ने अपनी मिड साइज एसयूवी Maruti Victoris की आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया है। कार की बुकिंग शुरू हो गई है और इस कार के शौकीन 11000 रुपए में बुकिंग करवा सकते हैं। यह कार बेहद नए फीचर्स और जबरदस्त लुकिंग के साथ कई एडवांस फीचर्स के साथ ग्राहकों को नया अनुभव देने वाली है। Maruti Victoris को भारत न्यू कार असेस्मेंट प्रोग्राम द्वारा क्रैश टेस्ट किया गया है, जिसमें इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है।
Maruti Victoris: फीचर्स और कीमत
Maruti Victoris की बात करें तो इसे छह वैरिएंट्स में पेश किया गया है, जिसमें LXI, VXI, ZXI, ZXI(O), ZXI+ और ZXI+(O) शामिल हैं। हालांकि अभी कंपनी ने इसकी कीमत का ऐलान नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसे 10 लाख की शुरूआती कीमत में बाजार में उतार सकती है। यह एसयूवी ग्रैंड विटारा और ब्रेजा के बीच की होगी। यह गाड़ी युवाओं को खूब पसंद आएगी, क्योंकि इसमें कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। विक्टोरिस के डिज़ाइन की बात करें, तो इसके आगे की तरफ क्रोम स्ट्रिप, मोटी प्लास्टिक क्लैडिंग और सिल्वर स्किड प्लेट वाले पतले ग्रिल कवर से जुड़े बड़े एलईडी हैडलाइट्स दिए गए हैं।
गाड़ी के बाकी फीचर्स
Maruti Victoris के साइड प्रोफाइल पर जाएं, तो इसमें 17-इंच के एलॉय व्हील, ब्लैक कलर के पिल्लर, सिल्वर रूफ रेल और चौकोर बॉडी क्लैडिंग है, जो इसे स्पोर्टी लुक देते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें पैनारोमिक सनरूफ दिया गया है, जो आज के समय की मुख्य डिमांड है। गाड़ी में तीन अलग-अलग इंजन ऑप्शन हैं, जिसमें 103 हॉर्सपावर वाला 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन, 116 हॉर्सपावर वाला 1.5-लीटर, 3-सिलेंडर स्ट्रांग हाईब्रिड सेटअप व 89 हॉर्सपावर वाला 1.5-लीटर पेट्रोल-सीएनजी ऑप्शन शामिल हैं।
माइलेज और साइज
गाड़ी के साइज की बात करें, तो यह ग्रैंड विटारा से थोड़ी बड़ी है। इसकी लंबाई 4,360 मिमी, चौड़ाई 1,795 मिमी, उंचाई 1,655 मिमी और 2,600 मिमी का व्हीलबेस है। कार का लंबा व्हीलबेस कैबिन के भीतर बढिय़ा स्पेस प्रदान करता है। कंपनी का दावा है कि Maruti Victoris का मैनुअल वेरिएंट 21.18 किमी प्रतिलीटर, ऑटोमेटिक वेरिएंट 21.06 किमी प्रतिलीटर और ऑल-व्हीलड्राइव वेरिएंट 19.07 किमी प्रतिलीटर की माइलेज देता है।