50 ट्रक पशु चारा भेजेगी शिअद, सुखबीर बादल ने उद्योगपतियों-निवेशकों के साथ बैठक कर लिया फैसला

मोहाली
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने मोहाली के फेज-7 औद्योगिक क्षेत्र में उद्योगपतियों और सेक्टर-78 में रियल एस्टेट कारोबारियों और निवेशकों के साथ बैठक की। दोनों ही जगहों पर सुखबीर बादल से प्रेरित होकर उद्योगपतियों और निवेशकों ने बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए 50 ट्रक पशु चारा और चारा भेजने का फैसला किया। इसपर लगभग 50 लाख रुपए खर्च होंगे। इसका भुगतान उद्योगपति और व्यापारी करेंगे। इन बैठकों को संबोधित करते हुए सुखबीर बादल ने बाढ़ प्रभावित इलाकों के हालात और लोगों के दर्द से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि वह पहले दिन से ही अकाली दल के कार्यकर्ताओं के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं। वे लोगों को ज़रूरी सामान और सामग्री मुहैया करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाढ़ सरकार की अक्षमता का नतीजा है और अगर सरकार ने 2023 की बाढ़ से कोई सबक सीखा होताए तो पंजाब को आज ये दिन न देखने पड़ते।
सुखबीर बादल ने कहा कि आज सभी को बाढ़ पीडि़तों के साथ खड़ा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पशुओं के लिए चारे की बहुत ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि अकाली दल जालंधर में नियमित राहत शिविर चलाकर लोगों की जरूरत पूरी कर रहा है। उन्होंने कहा कि अकाली कार्यकर्ता पूरे पंजाब से राहत सामग्री भेज रहे हैं। उन्होंने पंजाब के लोगों से अपील की कि अपनी आर्थिक क्षमता के अनुसार, हर पंजाबी को आज बाढ़ प्रभावित पंजाबियों के जीवन को पटरी पर लाने के लिए योगदान देना चाहिए। इस मौके पर अकाली दल महासचिव डा. दलजीत सिंह चीमा, मोहाली जिला अध्यक्ष परविंदर सिंह सोहाना, तेजिंदर सिंह मिद्दूखेड़ा, पृथीपाल सिंह बोलपराई, गुरुमीत सिंह भाटिया, डा. करनप्रीत सिंह, हरजीत सिंह, जगदीप सिंह, इकबाल सिंह, जसदीप सिंह बराड़, मनवीर सिंह सिद्ध आदि मौजूद रहे।