आज समाचार
मोडिफाइड जिप्सी का 23 हजार का चालान, पिंजौर में ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई, तीन गाडिय़ां जब्त

पिंजौर
ट्रैफिक पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए आज कुल 12 चालान काटे। इनमें से 3 वाहनों को मौके पर ही इंपाउंड किया गया। कार्रवाई के दौरान एक ब्लैक कलर की मॉडिफाइड जिप्सी का 23000 का चालान काटा गया और वाहन को इंपाउंड कर लिया गया। इसके अलावा ब्लैक फिल्म लगी एक कार का भी 10000 का चालान किया गया और मौके पर ही फिल्म को उतरवाया गया। यह पूरी कार्रवाई पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज के मार्गदर्शन व डीसीपी ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन के नेतृत्व में सूरजपुर ट्रैफिक टीम द्वारा की गई। सूरजपुर यातायात प्रभारी अभिषेक कुमार की अगआई में पिंजौर व सुखोमाजरी बाइपास पर नाकेबंदी कर नियम तोडऩे वाले चालकों पर शिकंजा कसा गया।
पुलिस के अनुसारए चालान में जिन मामलों को शामिल किया गया। उनमें बिना नंबर प्लेट के पांच वाहन, रॉन्ग साइड ड्राइविंग करने वाले 2 वाहन, बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का 1 वाहन और अन्य नियम तोडऩे वाले चालक भी शामिल हैं। कुल 12 चालानों में से 3 वाहनों को मौके पर ही इंपाउंड किया गया। डीसीपी ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन ने कहा कि यातायात नियमों की अनदेखी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।